logo

सरकारी ब्लड बैंक में प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर 1050 रु लेने के विरुद्ध बढ़ रहा आक्रोश

15743news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

सरकारी ब्लड बैंक में प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर 1050 रु लेने के विरुद्ध आक्रोश बढ़ रहा है। बता दें कि इस आवाज को फॉलोअप ने मुखरता से बुलंद किया है। इसके खिलाफ धरना-प्रदर्शन जारी है। इधर, आज रक्तदाता, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र-नौजवान संगठन एवं लहू बोलेगा के 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एनएचआरएम, नामकुम, रांची में  प्रोजेक्ट निदेशक, जैसेक्स से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यह कैसा स्वैच्छिक रक्तदान में बाधा पहुँचाने वाला आदेश है, जिससे सरकारी ब्लड बैंक में प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर 1050 रु देने पड़ रहे हैं। रिम्स एव सदर अस्पताल रांची में चार्ज लिया जा रहा है। इस आदेश को अविलंब वापस लिया जाए। पूर्व के आदेश को लागू किया जाए और 6 रक्तदान संगठनों की ओर से दिए गए 10 सूत्री मांग पत्र को अविलंब लागू किया जाए।

लहू बोलेगा के नदीम खान ने बताया कि सभी मुद्दों पर प्रोजेक्ट निदेशक, जैसेक्स ने एक तरफ़ा चर्चा की। संकल्प पत्र में दर्ज बातों को बिल्कुल सही कहा। बताया कि जिसे लागू किया जाएगा। इनकार किया कि सरकारी ब्लड बैंक में कोई प्रोसेसिंग चार्ज लग रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने मीडिया को दलाल कहे जाने पर भी एतराज जताया। प्रतिनिधिमंडल में नदीम खान के अलावा आकाश रंजन, तरुण कुमार, डॉ दानिश रहमानी, मो बब्बर, असफ़र खान आदि शामिल थे।