logo

बस और ऑटो चालक के लिए जारी हुए नए निर्देश

5682news.jpg
द फॉलोअप टीम, जमशेदपुरः 
जिला सभागार में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की निगरानी में शुक्रवार को सुरक्षा समिति की बैठक की हुई। जिसमें संबंधित पदाधिकारी और अन्य स्टेक होल्डर शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक बैठक में उप विकास आयुक्त ने जनवरी महीने की सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा RCD और NHAI से की। उन्होंने सड़क सुरक्षा की बैठक में बस और ऑटो चालक के संबंध में लिए गए निर्णय के अंतर्गत निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया कि 1 मार्च से जांच अभियान चलाकर अनुपालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें.....

जारी किये नए निर्देश 
जानकारी के अनुसार स्पीड ब्रेकर को पेंटिंग से हाई लाइट करने और रंबल स्ट्रीप के आगे-पीछे सफेद पेंट से मार्किंग करने का निर्देश भी दिया। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पूर्व में दिए गए निर्देश के आलोक में सड़कों के मार्किंग और पेड़े में हाइलाईटर रेडियम लगाने का कार्य मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। और इसके साथ ही जुस्को के प्रतिनिधि को मरीन ड्राइव में ट्रैफिक नियमों और पार्किंग से संबंधित साईनेज लगाने का भी निर्देश दिया गया।