logo

Crime : 11 बार कोविड का टीका लगवाने वाले बुजुर्ग ने जिंदगी खत्म करने की धमकी दी, वजह क्या है!

494428cf-2134-4c12-b954-431253300158.jpg

द फॉलोअप टीम, पटना:
मधेपुरा में कोविड वैक्सीन के 12 डोज लेने वाले ब्रह्मदेव मंडल पर स्वास्थ्य विभाग ने FIR की है। इसके बाद वह डर गये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने उन पर धोखाधड़ी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। इसके बाद से वह छिप रहे हैं। ब्रह्मदेव मंडल ने आत्महत्या कर लेने की धमकी दी है। आत्महत्या करने की धमकी देने वाला वीडियो सामने आया है।

डरा हुआ है बुजुर्ग का परिवार
उनका पूरा परिवार डरा हुआ है। मंडल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने खुद को बचाने के लिए उनपर गलत केस दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि यदि मेरे ऊपर FIR दर्ज होती है तो मैं आत्महत्या तक कर लूंगा। प्रधानमंत्री से भी इसकी शिकायत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि टीके से लाभ हुआ, इसलिए बार-बार लगवाया। अब वो पूरे तरीके से ठीक हैं, स्वस्थ हैं।

सभी तारीखें नोट कर रखा

बुजुर्ग ने टीका लेने की सभी तारीखें  नोट कर के रखा है। उन्होंने पहली डोज 13 फरवरी 2021, 13 मार्च, 19 मई, 16 जून, 24 जुलाई , 31 अगस्त, 11 सितंबर, 22 सितंबर और 24 सितंबर 2021 को वैक्सीन लगवायी है। ब्रह्मादेव मंडल ने 10वीं डोज खगड़िया तो 11वीं डोज भागलपुर के कहलगांव में ली। 30 दिसंबर 2021 तक उन्होंने 11 डोज लगवायी।

घुटनों का दर्द ठीक हो गया है
गौरतलब है की इस शख्स की उम्र तकरीबन 84 साल है। शख्स का कहना है कि उन्होंने जब से covid का टीका लेना शुरू किया तब से उनके स्वास्थ्य में सुधार आया है। उनके घुटने का दर्द ठीक हो गया है, यही वजह है कि उन्होंने अलग अलग मौकों पर कुल 11 बार टीका लगवाया। इधर इस पूरे मामले पर मधेपुरा के सिविल सर्जन डॉ अमरेंद्र प्रताप शाही ने कहा भी था मामले की जांच की जा रही है। अस्पतालों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। यदि व्यक्ति के दावे की पुष्टि होती है तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन फिलहाल तो बुजुर्ग ही इस मामले में फंसते जा रहे हैं।