logo

पांच राज्यों में चुनाव: कब कहां होगी वोटिंग, जानिये डिटेल्स

16864news.jpg

द फॉलोअप टीम, दिल्‍ली:

देश के पांच राज्‍यों में चुनाव होने जा रहे हैं। इनमें उत्‍तरप्रदेश समेत पंजाब, गोवा,  उत्‍तराखंड और मणिपुर राज्‍य शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने दिल्ली के विज्ञान विभन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावों की तारीखों की घोषणा की हैं। सात चरणों में 10 फरवरी से मतदान होगा। चुनावों के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। कोरोना के मदद़ेनजर 15 जनवरी तक पदयात्रा, रोड शो, साइकिल और बाइक रैली पर रोक रहेगी। डिजिटल, वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार राजनीतिक पार्टियां कर सकती हैं। इस बार 18.3 करोड़ मतदाता चुनाव में मतदान करे सकेंगे।  महिला वोटरों की भागीदारी बढ़ी है। हर बूथ पर 1250 मतदाता वोट डाल सकेंगे।

पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को सिंगल फेज में वोटिंग होगी। मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में वोटिंग होगी। जबकि यूपी में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 22 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा।

सात फेज में होंगे चुनाव

-पहला चरण- 10 फरवरी

-दूसरा चरण- 14 फरवरी

-तीसरा चरण- 20 फरवरी

-चौथा चरण- 23 फरवरी

-पांचवां चरण- 27 फरवरी

-छठा चरण- 3 मार्च

-सातवां चरण- 7 मार्च

 

कहां कितनी सीट

उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीट,पंजाब में 117, उत्तराखंड में 70,गोवा में 40 विधानसभा और मणिपुर में 60 विधानसभा सीट के लिए चुनाव  होने हैं।