द फॉलोअप टीम, दिल्ली:
तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह का अंतिम संस्कार दिल्ली के बरार स्क्वायर में किया जाना है। अंतिम संस्कार पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ किया जा रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह को श्रद्धांजलि दी। दिवंगत सैन्य अधिकारी की पत्नी और बेटियों ने भी बरार स्क्वायर में उनको अंतिम सम्मान दिया।
तीनों सेनाओं के प्रमुख ने दी श्रद्धांजलि
गौरतलब है कि थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी और भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार सहित अन्य सैन्य अधिकारियों ने भी लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति की आंख नम दिखी। लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह का निधन 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर में क्रैश हो गया था।
कुन्नूर की पहाड़ियों में क्रैश हो गया था
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित कुल 14 लोगों को लेकर तमिलनाडु के सुलूर एयरबेस से वेलिंग्टन जा रहा भारतीय वायु सेना का एमआई 17 हेलिकॉप्टर कुन्नूर की पहाड़ियों पर क्रैश हो गया था। हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, सीडीएस के पीएसओ, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप और लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह सहित कुल 13 लोगों की मौत हो गई थी।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन
क्रैश में शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रातव का अंतिम संस्कार 10 दिसंबर को दिल्ली के बरार स्क्वायर में पूरे राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ किया गया। गौरतलब है कि सैन्य अधिकारियों और जवानों के निधन के शोक में साल 1971 में भारत की पाकिस्तान पर जीत के लिए आयोजित कार्यक्रम स्वर्णिम विजय पर्व भी सादगी से मनाया गया।