logo

वैक्सीनेशन स्टोर में लगी आ*ग, लाखों का टीका जलकर हुआ खाक

14336news.jpg

द फॉलोअप टीम, खूंटी: 

अड़की प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार की सुबह आग लग गई। घटना में लाखों का वैक्सीन जलकर खाक हो गया। आग सबसे पहले वैक्सीन स्टोर रूम में लगी। नर्स ने जैस- तैसे आस-पास के लोगों से मदद लेकर आग पर काबू पाया। काफी मशक्कत से नर्स 3 हजार कोरोना वैक्सीन की डोज बचाने में सफल रही। जानकारी के मुताबिक आ*ग शॉर्ट सर्किट से लग गयी। स्टोर में रखे 3 डीप फ्रीज सहित वैक्सीन जल कर राख हो गये।

नर्सों ने दिखाई हिम्मत
स्थानीय लोगों ने बताया कि नर्स ने हिम्मत दिखाते हुए बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाया और वैक्सीन को बाहर निकाला। आग इतना भीषण थ कि धुंआ और आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई दे रही थी। डीप फ्रीज के विस्फोट की आवाज पूरे गांव में सुनाई दे रही थी। बाहर निकाले गये वैक्सीन को सुरक्षित रख लिया गया है। 

जर्जर हालत में है अस्पताल
अड़की अस्पताल का भवन काफी जर्जर हालत में है। कई सालों से नये भवन की मांग की जा रही है, लेकिन कोई इसकी सुध नही ले रहा है। पुराने जर्जर भवन में ही अस्पताल संचालित होता है। इस वजह से हादसे हो रहे हैं। दमकल जब तक अड़की पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था।