logo

आउटरीच अभियान की कामयाबी के लिए रांची महानगर कांग्रेस ने पांच युवाओंं को सौंपी जिम्‍मेवारी

10690news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
आउटरीच अभियान के लिए रांची महानगर कांग्रेस इकाई ने शहर के अलग-अलग इलाके के पांच युवाओं को जिम्‍मेवारी सौंपी है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता और रांची जिला आउटरीच अभियान के प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि प्रखंडों में चल रहे आउटरीच अभियान की आज समीक्षा बैठक मोरहाबादी में हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने की। 30 दिनों तक चलने वाले देशव्यापी आउटरीच अभियान की सफलता को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्देश जारी किये हैं। इसी के तहत रांची महानगर कांग्रेस कमेटी की यह बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप से मौजूद राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि अभियान के सफल संचालन के लिए उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेटी ने रांची और देवघर जिले का प्रभार दिया है।

युवाओं को जोड़ा जा रहा आउटरीच अभियान से 
राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस कमेटी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए राज्यस्तर पर एक कंट्रोल रूम की स्थापना की है, जो कोविड योद्धाओं के साथ सीधा संवाद कायम रखेंगे। पार्टी ने एक फॉरमेट बनाया है, जिसे लेकर प्रखंड के कोरोना योद्धा घर-घर जाकर कोविड काल में पीड़ित परिवारों की दिक्कतों और संक्रमण से हुई मौत या इससे ठीक हो चुके लोगों के आंकड़े भी तैयार होंगे। इसके बाद कोरोना पीड़ित परिवारों को सरकारी योजना का लाभ दिलवाने में सहायता की जाएगी। आउटरीच अभियान से युवाओं को जोड़ा जा रहा है।

इन्हें सौंपा गया प्रभार
बैठक में रांची महानगर कांग्रेस कमेटी ने इन्‍हें प्रभारी बनाते हुए जिम्‍मेवारी सौंपी है।
-दीपक ओझा, जगन्नाथपुर, धुर्वा, डोरंडा, हिनू व हटिया
-उदय प्रताप, रातू रोड, किशोरगंज, चुटिया, नामकुम टाउन
-अजय सिंह, नीरज सिंह, अपर बाजार, अरगोड़ा, हरमू
-नईम अख्तर, लोअर बाजार और हिंदपीढ़ी
-कुमार रोशन, महेश मनीष, मोरहाबादी, कांके टाउन, बरियातू , कोकर
-जयसिंह लुक्कड़, लालपुर