logo

सरयू राय ने अनुबंध-कर्मियों की उठाई आवाज, हेमंत सोरेन को कहा- चुनावी घोषणापत्र थोथी दलीलों के दस्तावेज न बन जाये

10542news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:

पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने अनुबंध कर्मियों की मांग को उठाया है। सरयू राय ने अनुबंध कर्मियों की मांग उठाते हुए झामुमो को चुनावी वादा भी याद दिलाया है। बता दें कि बीते काफी दिनों से अनुबंधकर्मी वेतन की मांग को लेकर सांकेतिक आंदोलन कर रहे हैं। आश्वासन दिए जाने के बाद भी उनको वेतन नहीं दिया गया। 

क्या कहा है सरयू राय ने 
बुधवार को ट्वीट करते हुए सरयू राय ने लिखा है "सरकारी सेवाओं में कार्यरत अल्पवेतनभोगी अनुबंध कर्मियों का समायोजन होगा तभी निजी क्षेत्रों में ठेका पर कार्यरत मानव शक्ति की सेवा -शर्त बेहतर होगी। हेमंत सोरेन इस ओर नवीन पहल करें ताकि चुनावी वायदे हवा - हवाई बातें और चुनावी घोषणापत्र थोथी दलीलों के दस्तावेज न माने जाएँ।"    

क्या था चुनावी वादा 
आपको बता दें कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने 2019 के चुनाव में वादा करते हुए कई मंचों से कहा था कि सरकार बनते ही सभी अनुबंधकर्मियों को सम्मानजनक जगह दिया जायेगा। कई मौकों पर अनुबंधकर्मियों को स्थायी करने की भी बात कही गई थी। सरकार गठन को 2 साल बीत चुका है लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया।