द फॉलोअप टीम, दिल्ली:
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने वर्तमान प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है। पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने देश में कोरोना संक्रमण के हालात पर चिंता जताते हुए चिट्ठी लिखी है। डॉ. मनमोहन सिंह ने पीएम को कुछ सुझाव भी दिया है। अपनी चिट्ठी में पूर्व प्रधानमंत्री ने लिखा कि कोविड के खिलाफ हमारी लड़ाई की एकमात्र कूंजी टीकाकरण है। हमें देश में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें कुल संख्या की बजाय प्रतिशत पर ध्यान देना चाहिए।
टीकाकरण से ही नागरिकों की सुरक्षा संभव
डॉ.मनमोहन सिंह ने चिट्ठी में लिखा कि टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाकर ही नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब तक कितने लोगों को टीका लगा, इसकी गिनती का लोभ छोड़कर हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि हमारी कुल जनसंख्या के कितने फीसदी लोगों को कोरोना का टीका लगवाया जा चुका है। डॉ.मनमोहन सिंह ने साथ ही देश में नागरिकों से और अधिक सतर्कता बरतने की अपील की।
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में लिया फैसला
जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण की भयावह होती स्थिति को लेकर कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक ईकाई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई थी। बैठक में सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि संक्रमण से निपनटे के लिये केंद्र सरकार द्वारा किए गए प्रारंभिक उपाय सतही थे। सीडब्लूसी ने कहा कि जब कोई टीका या उपचार उपलब्ध नहीं था, ऐसी परिस्थिति में रोकथाम ही एकमात्र विकल्प था। इसके लिए टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट की जरूरत थी। सीडब्ल्यूसी ने कहा कि इस दिशा में केंद्र सरकार का प्रयास अपर्याप्त रहा।
राहुल गांधी ने बंगाल में चुनावी रैली रद्द किया
कांग्रेस कार्यसमिति ने ये भी आरोप लगाया था कि कोरोना महामारी से निपटने में केंद्र सरकार की तरफ से भारी कुप्रबंधन और अक्षमता देखने को मिली। इसी बैठक में ये फैसला किया गया था कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पार्टी के सुझावों को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखेंगे। बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में होने वाली अपनी सभी चुनावी रैलियों को रद्द कर दिया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर जानकारी दी।