logo

गोमिया के कई गावों में हो रहा गैस का रिसाव, भयभीत हो रहे ग्रामीण

10626news.jpg
द फॉलोअप टीम, बोकारो:
गोमिया अंचल के अलग अलग गांवों में गैस का रिसाव हो रहा है। इसके रोकथाम के लिए बोकारो जिला प्रशासन ने खबर लिखने तक कोई उपाय नहीं किया है। इस मामले में माकपा के गोमिया प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने उपायुक्त और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, जिसमे उन्होंने कहा कि गोमिया अंचल के पिछले कई महीनों से गोमिया के कई गांव गैस का रिसाव हो रहा है। तिलैया पंचायत में नदी के पास गैस रिसाव से आग भी लग चुकी है। उन्होंने कहा कि गोमिया के विभिन्न गांवों में हो रहे गैस रिसाव की रोकथाम के लिए माकपा पार्टी की ओर से 19 मई 2021 को गोमिया के बीडीओ सह प्रभारी अंचलाधिकारी कपिल कुमार को एक मांगपत्र भी सौंपा गया था। लेकिन उनकी तरफ से कोई पहल नहीं किया गया है। 

ग्रामीण हो रहें भयभीत 
गोमिया अंचल के तिलैया, पचमो, पलिहारी और गुरुडीह समेत अनेक पंचायतों के गांवों में गैस रिसाव हो रहा है। ग्रामीणों इस गैस रिसाव की घटना से भयभीत हैं। उनका कहना है कि कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। उन्होंने मांग किया कि अविलंब गैस रिसाव की रोकथाम के लिए कोई सकारात्मक कार्ययोजना बनाए।