द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखंड के स्त्री-पुरुष को सरकार एक-एक साड़ी और लुंगी देगी। 58 लाख राशन कार्डधारी लाभान्वित होंगे। साड़ी, धोती और लुंगी की संख्या 1.16 करोड़ होगी। इन्हें ये सुविधाएं सोना-सोबरन योजना के तहत उपलब्ध होंगी। इसकी जानकारी आज राज्य के वित्त और खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सभी को अन्न उपलब्ध कराने की दिशा में प्रत्यनशील है। अब सभी को तन ढंकने के लिए साड़ी, धोती या लुंगी भी उपलब्ध कराई जाएगी। सभी को जनवितरण प्रणाली की दुकान से धोती-साड़ी और लुंगी उपलब्ध हो जाएगी। मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेेेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव और डॉ. राजेश गुप्ता छोटू भी उपस्थित थे।
महज 10 रुपए में मिलेंगे कपड़े
डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि धोती-साड़ी और लुंगी 10 रुपये की कीमत पर लोगों को मिलेगा। इसकी क्वालिटी अच्छी होगी। रांची के अपर बाजार स्थित थोक वस्त्र विक्रेता से यदि इसकी लोग खरीदारी करेंगे, तो प्रत्येक साड़ी की कीमत 400 रुपये, लूंगी की कीमत 350 रुपये और धोती की कीमत 400 रुपये होगी। जल्द ही हरा राशन कार्डधारियों को भी इस योजना का लाभ देने की कार्य योजना पर काम प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना की सुपरविजन के लिए गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों के कार्यकर्त्ताओं की भी मदद ली जाएगी और पार्टी कार्यकर्त्ताओं को भी इसकी जिम्मेवारी सौंपी जाएगी।