logo

छापेमारी के दौरान शौचालय से भारी मात्रा में मिला गांजा, ग्रामीणों ने ही किया पुलिस का विरोध

7063news.jpg
द फॉलोअप टीम, जमशेदपुर : 
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह हरिजन बस्ती के एक शौचालय से पुलिस ने गुरुवार को भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। मुखिया सुरेश मुखी पर ही गांजा तस्करी का आरोप लग रहा है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के विरोध में बस्ती के लोग घरों से बाहर निकल गए और पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद माहौल तनावपूर्ण होता देख हरिजन बस्ती में वज्र वाहन के साथ-साथ भारी संख्या में फोर्स की भी तैनाती कर दी गई है। बाद में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस गांजा को कब्ज़े में लेकर वहां से चली गयी। 

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना 
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शौचालय से काफी मात्रा में गांजा रखा हुआ है। उसी सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और इसके बाद कई टीम बनाकर छापेमारी शुरू हुई। छापेमारी को लेकर लोग विरोध करने लगे। बताया जा रहा यही कि हरिजन बस्ती के मुखिया सुरेश मुखी ने बताया कि उन लोगों की सूचना पर पुलिस यहां रेड की है। पुलिस आरोपी को पकड़ने की जगह स्थानीय लोगों पर ही गांजा तस्करी का आरोप लगा रही है।