logo

तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात, कई जिलों में भीषण जलजमाव

14648news.jpg

द फॉलोअप टीम, डेस्क: 

तमिलनाडु में बीते कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं। तमिलनाडु की कई नदियां भी भारी बारिश की वजह से उफना गई है। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भी बाढ़ जैसे हालात हैं। 

चेन्नई शहर में भीषण जलजमाव हो गया है
सोशल मीडिया में साझा की जा ही तस्वीरों से पता चलता है कि चेन्नई में भारी बारिश की वजह से एमएमडीए कॉलोनी में भीषण जलजमाव हो गया है। सड़कें नदियां बन गई हैं। घरों में पानी घुस गया है। कई इलाकों में मकान का निचला तल पानी में डूब चुका है। सड़क पर गाडियां पानी में डूबी हुई नजर आ रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि 11 नवंबर तक राज्य में मध्यम से तेज गति की बारिश होती रहेगी। तेज हवायें भी चलेंगी। 

यातायात और बिजली आपूर्ति व्यवस्था बाधित
राजधानी चेन्नई में भारी बारिश की वजह से जलजमाव हो गया है। जलजमान की वजडह से गिंडी-कोयम्बेडु मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है। लोग फंस गये हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोगों की दिनचर्या काफी बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। लोगों को रोजमर्रा की चीजें जुटाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

राहत और बचाव कार्य भी चलाया जा रहा है
राहत और बचाव कार्य के लिए कई इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों को लगाया गया है। बारिश और हवा की वजह से कुछ इलाकों में बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचा है। शहर में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है। यातायात भी बाधित हो गया है। सड़क पर पेड़ भी आ गिरे हैं जिन्हें एनडीआरएफ के जवान हटा रहे हैं ताकि बिजली और परिवहन व्यवस्था को बहाल किया जा सके। जरूरतमंद लोगों तक भोजन, पानी और दवाई पहुंचाई जा रही है।