logo

हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट के फैसले को दी चुनौती, विधानसभा सत्र में शामिल होने की लगाई गुहार

hemant41.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद हेमंत सोरेन ने आने वाले विधानसभा सत्र में शामिल होने को लेकर याचिका दायर की है। दरअसल, हाल ही में झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आहूत हुआ था। बजट सत्र में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन ने ईडी कोर्ट में याचिका दायर किया था। याचिका पर सुनवाई के बाद ईडी कोर्ट ने सत्र में शामिल होने की अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट का रुख किया था। हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद हेमंत सोरेन बजट सत्र में शामिल नहीं हो पाए थे। हाईकोर्ट के इसी आदेश को चुनौती देते हुए हेमंत सोरेन याचिका दायर की है।


31 जनवरी को हेमंत सोरेन हुए थे गिरफ्तार 
बता दें कि जमीन घोटाला मांमले में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। तब से अब तक हेमंत सोरेन न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया। चंपाई सरकार के फ्लोर टेस्ट में हेमंत सोरेन को शामिल होने की अनुमति दी गई थी, लेकिन बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई। इसी के मद्देनजर हेमंत सोरने ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। इसके साथ ही उन्होंने आने वाले सत्र में शामिल होने की गुहार लगाई है।