logo

रांची: एक ही चरण में होगी जेएसएससी की परीक्षा, सरकार ने मेन्स और इंटरव्यू का प्रावधान किया खत्म

11560news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 

झारखंड कर्मचारी चयन आय़ोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है। अब जेएसएसी की परीक्षा केवल एक ही चरण में होगी। केवल एक लिखित परीक्षा द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। मेन्स और इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाएगा। हेमंत सोरेन सरकार ने कैबिनेट की बैठक में ये अहम फैसला लिया है। 

पहले तीन चरणों में होती थी परीक्षा
गौरतलब है कि जेएसएसी की ओर से ली जाने वाली परीक्षाओं में सबसे प्रमुख संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा होती है। इसके साथ ही थर्ड और फोर्थ ग्रेड की परीक्षा भी आयोजित होती थी। सभी परीक्षाएं दो चरणों में ली जाती है। इसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछा जाता है। अंतिम चरण में डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन का काम होता था। पर अब केवल एक ही परीक्षा होगी।