logo

भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ जाने से पानी में डूबीं घाट की 100 दुकानें

8785news.jpg
द फॉलोअप टीम, रामगढ़:
छिन्नमस्तिका मंदिर क्षेत्र की भैरवी नदी पर दो दिनों की तेज बारिश से उफान आ गया है। जलस्तर अचानक बढ़ जाने से करीब 100 से ज्यादा दुकानें पानी में डूब गई हैं। लॉकडाउन के कारण ज्यादातर दुकान खाली हैं। इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। दुकानों की बांस-बल्ली और तीरपाल को नदी  अपने साथ बहाकर ले गई। 

बिन मौसम बरसात में पहली बार हुआ ऐसा
ऐसा अकसर बरसात के मौसम में देखा जाता था। लेकिन 10 सालों में इस वर्ष मई में पहली बार नदी का यह रूप देखने को मिला है। भैरवी नदी में जलस्तर बढ़ने से  यहां बने छिलका पुल से कई फीट ऊपर पानी बह रहा है। दुकानदारों ने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद दुकानें ठीक करनी होगी। दुकानें एक महीने से बंद हैं। इस वजह से घर चलाना मुश्किल है। अब बाढ़ की वजह से फिर से दुकान बनाने का बोझ।