logo

40th International Trade Fair का समापन, फोकस स्टेट की श्रेणी में झारखंड को मिला स्वर्ण पदक

15448news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

देश के सबसे बड़े व्यापार मेला भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आज समापन हो गया(  मेले के समापन के अवसर पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री  मुख्तार अब्बास नकवी ने झारखण्ड पवेलियन को फोकस स्टेट श्रेणी में स्वर्ण पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। पदक और प्रशस्ति पत्र झारखण्ड पवेलियन की तरफ से पवेलियन निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने ग्रहण किया।

मौके पर उन्होंने कहा कि झारखण्ड उद्योग विभाग द्वारा लगाया गया यह मंडप झारखण्ड के विभिन्न विभागों और वहां के शिल्पकारों, कारीगरों और व्यवसायियों के लिए विश्व स्तर का पटल है। झारखण्ड पवेलियन की ओर से हम इस पदक के लिए  इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइज़ेशन के आभारी हैं।
निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष पवेलियन में लगभग 42 स्टालें लगाई गईं थीं। जिन्हें झारखण्ड उद्योग विभाग ने पवेलियन में आने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया। उसमें झारखण्ड के खान एवं भूतत्व विज्ञान विभाग को प्रथम,  वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन को द्वितीय और रांची स्मार्ट सिटी को तृतीय स्थान दिया गया। इस वर्ष मेले में झारखंड के स्टॉलों पर लगभग 20 लाख की बिक्री हुई है। आशा है कि अगले साल मेले में प्रदेश के और अच्छे संग्रह लेकर आएंगे।