logo

234 मेडिकल ऑफिसर्स की नियुक्ति करेगा JPSC, जानिए आवेदन की सारी जानकारी

16882news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

जेपीएससी जल्द ही 234 मेडिकल अफसरों की नियुक्ति करने जा रहा है। 234 में 232 पद रेगुलर और 2 पद बैकलॉग के हैं। अभ्यर्थी 11 जनवरी से 9 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क का भुगतान 10 फरवरी 2022 तक कर सकते हैं।  ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी 18 फरवरी 2022 तक जमा करना है।

किसके लिए कितने पद
232 पदों में अनारक्षित के लिए 101 पद, एसटी के लिए 81 पद, एससी के लिए 13 पद, बीसी वन के 10, बीसी 2 के लिए 12 पद, इडब्ल्यूएस के लिए 15 पद है, जबकि क्षितिज आधार पर आदिम जनजाति के 2, महिला के 12 पद, खेलकूद के 5 पद और निशक्त के लिए 9 पद शामिल हैं। वहीं बैकलॉग के दो पद एसटी के हैं।

किस तरह से हुआ है अंको का निर्धारण
आयोग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि विज्ञापित रिक्ति के 5 गुना से कम या 5 गुना के अनुपात में आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में सीधी साक्षात्कार के माध्यम से योग्य अभ्यर्थी का चयन कर अनुशंसा भेजेगा। ज्यादा आवेदन होने पर लिखित परीक्षा होगी। यदि लिखित परीक्षा होती है तो इसमें 100 अंकों के चार पत्र होंगे हर पत्र के लिए 2 घंटे मिलेंगे। सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे।

साक्षात्कार 20 अंकों का होगा। वहीं सिर्फ साक्षात्कार से चयन होने पर शैक्षणिक अहर्ता को माध्यम बनाया गया है। इसके तहत मैट्रिक के लिए 10 अंक, इंटर के लिए 15 अंक, एमबीबीएस के लिए 55 अंक, साक्षात्कार के लिए 20 अंक यानी कुल 100 अंक रखे गए हैं।