logo

सर्च अभियान में लातेहार पुलिस ने बरामद किये 25 सीरीज बम, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी मंशा

16445news.jpg

द फॉलोअप टीम, लातेहारः

मनिका थाना पुलिस की ओर से चलाए गए सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने बम बरामद किया है। लातेहार पुलिस को बरवइया जंगल से बम बरामद हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह बम सुरक्षावबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया होगा। लातेहार SP अंजनी अंजन को इसकी गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की।

बम किया गया डिफ्यूज  
मनिका थानेदार शुभम कुमार ने बताया कुल 25 सीरीज बम लगाए गए थे। इसकी सूचना मिलते ही शुक्रवार को जंगल में सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस ने जमीन में छिपाकर रखे सभी विस्फोटक को बरामद कर लिया। बम का वजन लगभग 25 किलो ग्राम था। सबको डिफ्यूज कर दिया गया है। 

किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे 
एसपी ने बतााया कि उग्रवादी  किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। हाल ही में सुरक्षाबलों की तरफ से नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं इसलिए उग्रवादी बौखला गए हैं। अपने कैंप को सुरक्षित रखने के लिए जंगल में जगह-जगह विस्फोटक लगा रहे हैं ताकि पुलिस को नुकसान हो सके।