logo

नीति सलाहकार का अधिकारी बता लोगों का लूटता था शख्स, अब तक 30 लाख 70 हजार रुपये की कर चुकी ठगी

7188news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची :

 

राज्य में ठगी और लूट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। राजधानी रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र निवासी शिवदास वर्मा से पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 30 लाख 70 हजार की ठगी करने के मुख्य आरोपी निवेश कुमार उर्फ निवेश पोद्दार को पिठोरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया। ठगी का मुख्य आरोपी खुद को प्रोजेक्ट भवन में नीति सलाहकार का अधिकारी बता लोगों को लूटता था। पिठोरिया पुलिस और धुर्वा पुलिस ने आरोपी के घर में संयुक्त छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है।

 

3 लोगों को पहले भी बना चुका है अपना निशाना

गिरफ्तार आरोपी निवेश कुमार उर्फ निवेश पोद्दार से रांची के विभिन्न थानों में पूछताछ की जा रही है। निवेश कुमार पर और भी थानों में ठगी के मामला दर्ज हैं।  पिठोरिया निवासी शिवदास वर्मा की एफआईआर के अनुसार 3 लोगों को ठगी का आरोपी बनाया गया है। इसमें पिठोरिया पुलिस ने राजेश साहू नाम के व्यक्ति को पहले ही जेल भेज दिया। इस ठगी में मुख्य आरोपी निवेश कुमार फरार था जिसे रविवार देर शाम धुर्वा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।