logo

4 शहीदों की पत्नियां अल्बर्ट एक्का चौक पर फहराएंगी तिरंगा, मुख्यमंत्री को भेजा आमंत्रण: उत्तम यादव

11826news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 


स्वतंत्रता दिवस के दिन परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। यहां झंडोत्तोलन झारखंड के उन शहीदों की पत्नियां करेंगी जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए प्राणों का बलिदान किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस कार्यक्रम का आमंत्रण भेजा गया है। ये कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा शक्ति के तत्वाधान में किया जाएगा। राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने ये जानकारी दी। 4 शहीदों की पत्नियां अल्बर्ट एक्का चौक पर झंडोत्तोलन करेंगी। 

 

राष्ट्रीय युवा शक्ति ने तय किया कार्यक्रम
राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने बताया कि हमारी संस्था बीते पांच वर्षों से लगातार प्रयासरत है। चाहे वो शहीद की जयंती हो या किसी का शहादत दिवस, स्वतंत्रता दिवस हो या गणतंत्र दिवस, हमारी संस्था ने तय किया है कि हम देश वासियों को जागरूक करेंगे। गणतंत्र दिवस के दिन ही संस्थान ने तय किया था कि स्वतंत्रता दिवस के दिन राजधानी के प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। हालांकि कोविड की वजह से घर-घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। आगामी गणतंत्र दिवस में वो कार्यक्रम किया जाएगा। 

 

इस बार का कार्यक्रम इस प्रकार है

(1) शहीद की चार पत्नियों के हाथों से परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक पर स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज झंडोत्तोलन किया जाएगा l

(2) 14 अगस्त राजधानी के सभी शहीद स्थल एवं शहीद स्मारक की सुबह से साफ सफाई l

(3) स्वतंत्रता दिवस रांची यूनिवर्सिटी गेट से शहीद चौक परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए उर्दू लाइब्रेरी तक राष्ट्रीय ध्वज लगाई जाएगी l

(3) शहीद का कट आउट लगाया जाएगा l

(4) परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक पर लाइट से विद्युत सज्जा किया जाएगा l

(5)  परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक में एक बड़ा सा राष्ट्रीय ध्वज लगाई जाएगी l