logo

खाना बनाने के दौरान लगी आग, टायर की दुकान जलने से लाखों का नुकसान

7830news.jpg
द फॉलोअप टीम, जामताड़ा; 
जामताड़ा जिला के नारायणपुर थानाक्षेत्र में बगतरफा मोड़ के पास टायर की दुकान में आग लग गयी। आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आसपास के लोगों के मुताबिक दुकान में डीजल और पेट्रोल भी रखकर बेचा जाता था। खाना बनाने के दौरान आग लग गयी। पेट्रोल-डीजल की वजह से आग भड़क गयी। लाखों का नुकसान हो गया।  

खाना बनाने के दौरान लगी आग
जानकारी के मुताबिक दुबेडीह गांव का खीरू राय दुकान में खाना बना रहा था। इसी बीच एक ग्राहक पेट्रोल लेने वहां आया। खीरू डिब्बा खोलकर उसे पेट्रोल दे रहा था कि डिब्बे में आग लग गयी। पेट्रोल और डीजल की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। टायर दुकान के साथ-साथ पास ही मौजूद एक लाइन होटल भी जल गया। आगजनी की इस घटना में लाखों का नुकसान हो गया। 

ग्रामीणों की मदद से बुझाई आग
घटनास्थल के आसपास कई दुकानें हैं। यहां काफी सघन बस्ती भी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गनीमत थी कि आग ने केवल दो ही दुकानों को अपनी चपेट में लिया। ग्रामीणों की सहायता से ही आग पर काबू पाया जा सका।