logo

हेमंत सरकार पर दबाव बनाकर अल्पसंख्यकों की समस्याओं का हल कराएंगे इरफ़ान अंसारी

15788news.jpg

द फॉलोअप टीम, जामताड़ा:

हेमंत सरकार पर दबाव बनाकर जामताड़ा विधायक व राज्य हज कमेटी के सदर डॉ. इरफ़ान अंसारी अल्पसंख्यकों संबंधित समस्याओं का हल कराएंगे। यह आश्वासन उन्होंने आज जामताड़ा के कालीपहाड़ी में अल्पसंख्यक तालीम कॉन्फ्रेंस में दिया है। बता दें कि राज्य में न अबतक अल्पसंख्यक आयोग का गठन हो सका है और न ही अल्पसंख्यक वित्त निगम ही सक्रिय रूप से काम कर रहा है। उर्दू अकादमी और मदरसा बोर्ड का गठन भी लंबित है। उर्दू शिक्षकों की बहाली रुकी हुई है। 

इरफान अंसारी ने कहा कि वह अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दों पर सरकार पर दबाव बनाएंगे। चलते सत्र में मॉब लिंचिंग के खिलाफ सख्त कानून की मांग सरकार के समक्ष रखेंगे। आए दिन मौतें हो रही हैं। लोग जबरन कानून अपने हाथ में ले रहे हैं। मासूम लोग इसका शिकार हो रहे हैं, परिवार तबाह हो रहे हैं लेकिन दोषियों पर न कोई कार्रवाई हो रही है न ही मृतकों के परिजनों को कोई मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। उर्दू अकादमी, मदरसा बोर्ड का गठन हर राज्य में है झारखंड ही ऐसा राज्य है जहां पर उर्दू पढ़ने वाले बच्चों के लिए कोई यूनिवर्सिटी अकादमी नहीं है। इरफान बोले, आने वाले विधानसभा सत्र में अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दों को बड़े जोरदार तरीके से उठाउंगा। सरकार पर दबाव बनाऊंगा की अल्पसंख्यक वर्ग पर सरकार विशेष ध्यान दे। इन्हें सम्मान दें।  सरकार युवाओं को रोजगार दे।