logo

चांद नजर आया, 21 जुलाई को ईद-उल-अज़हा यानी बक़रीद

10729news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखंड के कई हिस्से में आज चांद नजर आया। 12 जुलाई दिन सोमवार को इस्लाममी ज़िलहिज्जा महीने की पहली तारीख पड़ेगी। जबकि 21 जुलाई दिन बुधवार को दसवीं तारीख। उस दिन और ईद-उल-अज़हा (बक़रीद) मनाई जाएगी।



इमारत शरीया का एलान
दारुल क़ज़ा इमारत शरीया रांची के क़ाज़ी शरीअत मुफ्ती मोहम्मद अनवर कासमी ने बताया है कि 11 जुलाई दिन रविवार को देश के विभिन्न स्थानों में ज़िलहिज्जा महीने का चाँद आम तौर पर नज़र आया है। 21 जुलाई को बक़रीद का दिन है। यही फैसला मरकज़ी दारुल क़ज़ा इमारत शारीया फुलवारी शरीफ पटना का है।



एदारा शरीया ने भी कहा
एदार-ए-शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा है कि रांची समेत झारखंड के 52 स्थानों में ज़िलहिज्जा का चांद देखने की व्यवस्था की गई थी। चांद की तस्दीक काजीयाने शरीयत ने की। इस सिलसिले में काजीए शरीयत मुफ्ती एजाज हुसैन मिस्बाही की सदारत में हुई बैठक में मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मुफ्ती फैजुल्ला मिस्बाही, मौलाना जसीमुद्दीन खान, कारी मोहम्मद अयूब रिजवी, मौलाना निजामुद्दीन मिस्बाही, मौलाना मुजीब उर रहमान, जमीर आदि शामिल थे।