logo

8 साल की बच्ची के बाल विवाह पर उठा सवाल लेकिन सच कुछ और ही निकला

9101news.jpg
द फॉलोअप टीम, पटना:

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है। एक नविवाहित जोड़ा दिख रहा है। यह तस्वीर काफी विवादों में है क्योंकि इस तस्वीर में दुल्हन की उम्र काफी कम दिख रही है। ऐसा लग रहा है मानो उसकी उम्र 8 साल हो। तस्वीर वायरल होने के बाद लोग बिहार सरकार को बाल विवाह पर घेरने लगे। लोग बच्ची को न्याय दिलाने की बात करने लगे। जब मामला प्रशानिक महकमे तक पहुंचा तो सच्चाई कुछ और ही निकली।  दरअसल, जमुई जिले की जिस लड़की की तस्वीर वायरल हो रही है।  सरकारी दस्तावेजों के अनुसार वह बालिग है। उसकी उम्र 19 साल है।

खुद सामने आई लड़की
24 अप्रैल को तनु कुमारी की शादी हुई है और वह अपने पति के साथ ससुराल में है। तनु कुमारी ने खुद सामने आकर इस चर्चा का खंडन किया है। उसने कहा कि शादी उसकी और दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई है। सोशल मीडिया पर चलाई जा रही खबर बिल्कुल गलत है। इसका खंडन किया जाए। आधार कार्ड के अनुसार लड़की बालिग है। आधार कार्ड का सत्यापन किया जा चुका है। वायरल खबर पूरी तरह से निराधार है।