logo

कल्याण सिंह की तेरहवीं में शामिल होने वाले 1 लाख लोगों के लिए 700 कारीगर बना रहे भोजन

12339news.jpg

द फॉलोअप टीम, लखनऊ:

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की  तेरहवीं 1 सितंबर को अलीगढ़ के अतरौली में होनी है। इस दिन राजनीति जगत के कई दिग्गज यहां पहुंचेंगे। करीब 1400 कारीगर भोजन तैयार करेंगे। राजस्थानी बूंदी लड्डू बनाने का काम 700 कारीगरों के साथ शुरू भी हो चुका है। जानकारी के अनुसार करीब 1 लाख लोगों के भोजन की तैयारी की जा रही है। केएमवी इंटर कॉलेज में जर्मन हैंगर टेंट लगाने का काम शुरू है। आम जनता के लिए रामघाट रोड की ओर से प्रवेश रहेगा, उनके लिए चार पंडाल लगाए गए हैं। वहीँ कॉलेज रोड की ओर से वीवीआईपी के पहुंचेंगे। वीवीआईपी अतिथियों के लिए खाना, स्टेज तथा तीन स्विच कॉटेज बनाए जा रहे हैं। खाने की जिम्मेदारी अलीगढ़ के एक कैटर्स को सौंपी गई है। 

 

 

भोज में 12 तरह के पकवान

कैटरर के अनुसार 700 कारीगरों के साथ व्यंजन बनाने का काम शुरू हो गया है। कल 1400 लोग काम पर रहेंगे। मथुरा, आगरा और दिल्ली से कारीगर बुलाए गए हैं, सभी का ड्रेस कोड तय है। भोजन स्टील के बर्तनों में  परोसा जायेगा। जिसमें पूड़ी, कचौड़ी, बूंदी रायता, मटर पनीर, आलू लटपटे, काशीफल (कद्दू) खट्टा और मीठा, छोले, मटर पुलाव व राजस्थानी बूंदी के लड्डू रहेंगे। 

 

 

राजनीति जगत से ये रहेंगे शामिल 
 
कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय व प्रदेश के मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है। लोक निर्माण विभाग की ओर से दो हेलीपैड तैयार कराए गए हैं। धनीपुर हवाई पट्टी से अतरौली तक सफाई के लिए कर्मचारी लगाए गए हैं। नगर निगम व नगर पालिका के सफाई कर्मचारी भी सफाई करने में जुटे हैं। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल बेबी रानी मौर्या का आना तय है। बाकी दिग्गजों ने भी लगभग हामी भर दी है इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। 

100 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

कार्यक्रम स्थल पर 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, हर गतिविधि की निगरानी होगी। अब तक की तैयारियों के क्रम में धनीपुर हवाईपट्टी से लेकर आयोजन स्थल तक को 5 जोन व 12 सेक्टरों में बांटकर एएसपी स्तर के अधिकारी को जोन व सीओ स्तर के अधिकारी को सेक्टर का प्रभारी नियत किया गया है। जोन स्तर से फोर्स मांगा गया है, आज रिहर्सल व ब्रीफिंग के बाद फोर्स की ड्यूटी लगा दी जाएगी।