logo

इनाम : दिनेश गोप का पता बताने पर मिलेंगे 25 लाख, पुलिस ने जारी किया पोस्टर

ba9748d3-921b-471d-98db-a745fd743278.jpg

द फॉलोअप टीम, खूंटीः
इन दिनों PLFI उग्रवादी संगठन काफी चर्चा में है। मंगलवार को ही पुलिस ने पीएलएफआई संगठन से जुड़े 8 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इसी बीच खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का पोस्टर जारी किया है। उसकी जानकारी देने वाले को 25 लाख रुपये इनाम की राशि देने की बात कही गयी है। पुलिस ने कहा है कि जो भी दिनेश गोप की गिरफ्तारी कराएगा पुलिस उसे 25 लाख देगी। पोस्टर में यह भी लिखा है कि जिनके पास दिनेश गोप के बारे में या संपत्ति के बारे में जानकारी हो तो, वह स्थानीय पुलिस को सूचना दें। जानकारी देने वाले के नाम को गोपनीय रखा जाएगा। 

इन नक्सलियों का भी पोस्टर जारी 
दिनेश गोप के साथ ही तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप, संतोष कन्डुलना का भी पोस्टर जारी किया गया है। तिलकेश्वर गोप पर 10 लाख और संतोष कन्डुलना पर 2 लाख की इनाम की राशि घोषित की गयी है। इन नक्सलियों की सूचना देने के लिए खूंटी एसपी - 9431706116, अपर पु.अ.(अभि.) खूंटी- 9431706454, एसडीपीओ खूंटी- 9431706745, एसडीपीओ तोरपा- 9471194994, पुलिस निरिक्षक खूंटी- 9431706156, पुलिस निरिक्षक तोरपा- 9431706157, खूंटी थाना- 9431705196 का नम्बर भी पोस्टर में जारी किया गया है। 

विदेशी हथियारों की तलाश 
दिनेश गोप तक अत्याधुनिक विदेशी हथियार पहुंचाये जाते थे। इस मामले में रांची धुर्वा का रहने वाले निवेश कुमार को दिनेश का बेहद करीबी सहयोगी बताया जा रहा है। पुलिस उन हथियारों की तलाश कर रही है। दिनेश गोप के सहयोगी निवेश से पूछताछ की जा रही है।  अत्याधुनिक हथियार कितना है और वह कहां से लाए गए हैं। इन सब में किनका किनका हाथ है। इन सारे बिंदुओ पर पुलिस जांच कर रही है।