logo

कुव्यवस्था से बेहाल लोगों ने लगाया मेयर और विधायक के लापता होने का पर्चा

3074news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची 
रांची के वार्ड 11 के लोगों ने मेयर और विधायक से खफा होकर उनके लापता होने का पर्चा जगह-जगह चिपका दिया है। लोगों का कहना है कि मेयर आशा लकड़ा या विधायक समरी लाल में से कोई भी उनके वार्ड में समस्या जानने के लिए नहीं आते हैं। ऐसे में मोहल्ले में गंदगी पसरी हुई है। नाली और सड़क जर्जर हो चुके हैं। इसके बावजूद निगम की ओर से कोई काम नहीं किया जा रहा है। आक्रोशित लोगों ने बिजली के खंभों पर, दीवारों पर और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मेयर और विधायक के लापता होने का पर्चा चिपका दिया।

मैंने लगाया लोगों पर राजनीति करने का आरोप
इधर मेयर ने वार्ड 11 के लोगों पर ही राजनीति करने का आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि तमाम बातें राजनीति से प्रेरित हैं। उनके द्वारा पूरा कार्य किया जा रहा है, लेकिन विपक्षी दल लोगों से इस तरह के कार्य करवा रहे हैं। मेयर ने यह भी कहा कि जनता उनका काम देख रही है।

सरकार फंड दे तो नालियां और सड़क ठीक हो जाएंगे
एक और मेयर स्थानीय लोगों की बात से इत्तेफाक नहीं रखती हैं, लेकिन दूसरी ओर वह यह मानती हैं कि सड़कों और नालियों का निर्माण नहीं हो सका है। इसकी वजह वे राज्य सरकार को मानती हैं और कहती हैं कि अगर उन्हें फंड मिले तो वे नालियों और सड़कों का निर्माण जल्द ही करवा देंगी।