logo

बेटी के कन्यादान से पहले पिता गया जेल, कोरोना नियमों का उल्लंघन करना पड़ा भारी

8728news.jpg
द फॉलोअप टीम, गढ़वा:
रमना प्रखंड के टंडवा गांव में बेटी के कन्यादान से पहले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। टंडवा गांव के इंद्रदेव राम नामक व्यक्ति के बेटी की बारात उत्तर प्रदेश से आयी थी। शादी में केवल 11 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति है लेकिन भारी संख्या में लोग शामिल थे। नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी।

ऑर्केस्ट्रा का भी आयोजन
इन्द्रदेव राम ने ऑर्केस्ट्रा का भी आयोजन करवाया था। आसपास के गांव के लोगों को भी दावत दी गयी थी। जब रमना थाना प्रभारी रणविजय सिंह को इसकी सूचना मिली तो वह फौरन टंडवा गांव पहुंचे और ऑर्केस्ट्रा और डीजे साउंड का सारा सामान जब्त कर लिया। पिता इंद्रदेव राम, ऑर्केस्ट्रा के मालिक नंदू राम और डीजे साउंड के मालिक नीतीश यादव को कस्टडी में लिया।

रस्म के लिए पिता को किया मुक्त
इंद्रदेव राम को अपनी बेटी की शादी की रस्में पूरी करनी थी। उन्हें कुछ समय के लिए पुलिस ने छोड़ा। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने डीजे और ऑर्केस्ट्रा के सामान बरामद किए हैं। गाइडलाइन के उल्लंघन आरोप में दुल्हन के पिता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।