logo

धनंजय मिश्रा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

6455news.jpg
द फॉलोअप टीम, साहबगंज:
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के चचेरे भाई धनंजय मिश्रा की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या में शमिल धनंजय की पत्नी दीपिका और उसके प्रेमी कुलेस रजक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की जांच में यह पता चला कि धनंजय मिश्रा की हत्या उसकी पत्नी दीपिका के अवैध संबंध के कारण हुई है। प्रेमी कुलेस पेशे से जेसीबी चालक है। साहेबगंज एसपी अनुरंजन किस्फोट्टा ने इस बात की पुष्टि की है। इस मामले में शामिल कुछ अपराधी की तलाश पुलिस को अभी भी है। हत्या के लिए दोनों ने पैसा देकर बाहर से अपराधी को बुलाया था। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

3 मार्च से लापता था धनंजय मिश्रा
जानकारी के अनुसार धनंजय मिश्रा पिछले 3 मार्च से लापता थे। काफी खोजबीन भी हुई थी लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था तो धनंजय की पत्नी ने 4 मार्च को शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान ट्रक चालक को हिरासत में लिया फिर उससे पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने धनंजय के शव को अम्बाडीह में जमीन के अंदर से बरामद किया था। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ और धनंजय की पत्नी दीपिका मिश्रा को गिरफ्तार किया गया।