logo

 तीसरी लहर से निपटने के लिए झारखंंड भाजपा के 65 हजार स्वास्थ्य स्वयंसेवक रहेंगे तैनात: गंगोत्री कुजूर

11638news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की प्रदेश संयोजिका गंगोत्री कुजूर ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि कठिन चुनौतियों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना से अभूतपूर्व लड़ाई लड़ी है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के द्वारा "सेवा ही संगठन" अभियान के दौरान स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की आवश्यकता पर चर्चा की गयी थी और भाजपा ने "अपना बूथ, कोरोना मुक्त" अभियान भी चलाया था। बताया कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए झारखण्ड भाजपा 65246 स्वास्थ्य स्वयंसेवको को प्रशिक्षित करेगी। प्रदेश के हर गाँव के लिये 2-2 स्वास्थ्य स्वयंसेवक प्रशिक्षित होंगे। 28 जुलाई 2021 को जेपी नड्डा ने भाजपा केंद्रीय कार्यालय में स्वास्थ्य स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम 'राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान" का श्रीगणेश किया था। इस अभियान का आदर्श वाक्य है - " यथा यथाय तुष्यत, तथा संतोषयेत् तुम्" अर्थात् जिसकी हम सेवा करते हैं, उसका सुख ही हमारा संतोष है। यह पंक्ति अपने-आप में भारतीय जनता पार्टी की सेवा भावना को रेखांकित करती है। 

9 अगस्त को प्रदेश कार्यालय में स्वास्थ्य स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण
श्रीमती कुजूर ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का  स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार करने के पीछे  यह सोच है कि इससे न केवल कोविड से मुक्ति पाने में देश को मदद मिलेगी बल्कि स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की एक फ़ौज भी तैयार होगी। आगामी 9 अगस्त को प्रदेश कार्यालय में ज़िला स्वास्थ्य स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण होगा जबकि 16 अगस्त तक मण्डल स्तरीय टोलियों के स्वास्थ्य स्वयंसेवक तथा 31 अगस्त तक पार्टी ग्राम स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करेगी। प्रशिक्षण के दौरान एक स्वास्थ्य स्वयंसेवक की भूमिका, उनके कार्य, कोविड अनुकूल व्यवहार, रोग प्रतिरोधक तरीक़े और आम आदमी को जागरूक व मदद करने के बारे में प्रशिक्षित किया जायेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक झारखंड प्रदेश की टोली में गंगोत्री कुजूर के अलावे प्रदेश के प्रवक्ता सरोज सिंह, डॉक्टर राजीव कुमार तथा आईटी सेल के विवेक विकास शामिल है।