logo

श्रीनगर पहुंच राहुल गांधी को हुआ एहसास, 'मैं कश्मीरी पंडित हूं'

11725news.jpg

द फॉलोअप टीम, दिल्ली:
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरा पर जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं। मंगलवार को खीर भवानी माता के दर्शन के बाद वो हजरतबल दरगाह भी गए। नवनिर्मित कांग्रेस भवन के उद्घाटन अवसर पर उन्‍होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका रिश्ता कश्मीर से बहुत पुराना है। मेरे परिवार के लोगों ने भी झेलम का पानी पिया होगा। मैं भी कश्मीरी पंडित हूं। हमारी मांग है कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा फिर से बहाल किया जाए और यहां स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए।

मोदी सरकार पर साधा निशाना

राहुल गांधी भाजपा और केन्द्र सरकार पर भी निशाना साधा। कहा कि मोदी सरकार देश के सभी प्रमुख संस्थानों पर हमले कर रही है। संविधान पर हमले हो रहे हैं। हमें संसद में बोलने नहीं दिया जाता है। जबकि पेगासस, राफेल, जम्मू-कश्मीर, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के बारे में देश की संसद को बताना जरूरी है। सरकार देश को बांटना चाहती है। हालांकि हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। विभाजनकारी राजनीति के  विरुद्ध लड़ाई जारी  रहेगी। गुलाम नबी आजाद ने भी केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि केन्द्रने राज्य को दो हिस्से में बांट दिया है।