logo

कोरोना की वजह से सूना पड़ा राजरप्पा मंदिर का प्रांगण, दुकानदारों के सामने भूखमरी की नौबत

7610news.jpg
द फॉलोअप टीम, रामगढ़:

रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिका मंदिर में नवरात्र के मौके पर भक्तों की बड़ी तादाद में भीड़ लगी होती थी। कोरोना महामारी के कारण इस साल पूरा मंदिर खाली नजर आ रहा है। श्रद्धालु नहीं आ रहे। 

रोजगार पर भी पड़ रहा है असर
मंदिर के आस पास जितने भी दुकान है उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं की तस्वीर निकालकर अपने और परिवार का भरण-पोषण करने वाले फोटोग्राफरों के सामने भी भूखमरी की स्थिति आ पड़ी है। वे परेशान है। लॉकडाउन ने दुकानदार की कमर तोड़ दी थी। 

परिवारों के सामने आर्थिक संकट
रजरप्पा मंदिर न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा ने कहा कि  श्रद्धालु मां के दरबार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। लोगों में कोरोना के डर का माहौल है। सरकार के दिए गए गाइडलाइन का पूरा अनुपालन कर रहे हैं। अगर यही हालात रहे तो मंदिर से जुड़े लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा।