logo

पांचवे वर्ल्ड कांग्रेस ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट में शामिल हुईंं आशा लकड़ा

15359news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

रांची मेयर डॉ. आशा लकड़ा गुरुवार को नई दिल्ली स्थित आइआइटी में आयोजित पांचवे वर्ल्ड कांग्रेस ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट में शामिल हुईंं। कार्यक्रम का आयोजन आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट की ओर से किया गया था। जिसमें  Experience of Cities during Pandemic. विषय पर मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने रांची नगर निगम की ओर से कोरोना संक्रमण के दौरान किए गए कार्यों व अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि कोविड-19 के दौरान प्रथम संक्रमित मरीज मिलने के पूर्व से ही रांची नगर निगम द्वारा 10% Sodium hypochloride Solution का निर्धारित मात्रा में छिड़काव किया जा रहा है। Container Zone/Mini Container Zone में वाटर टैंकर, फायर ब्रिगेड, फोगिंग मशीन व automounted sanitization उपकरण के साथ पूरे क्षेत्र को दिन में दो बार sanitize किया जा रहा है।

 

इसके अलावा माइक्रो containment जोन में भी इसी प्रकार से कार्य कराया जा रहा है। इसके अलावा किसी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए कंट्रोल रूम का नम्बर 9431104429 जारी किया गया है। यत्र-तत्र थूकने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एनफोर्समेंट सेल को निर्देश दिया गया है। कोरोना काल मे बेहतर कार्य करने के लिए सफाईकर्मी, चालक, कार्यालय के दैनिक भोगी चालक, एमपीएस, एमटीएस इंचार्ज, सुपरवाइजर व कार्यालय में कार्यरत अन्य कर्मी, सहायक, एनफोर्समेंट ऑफिसर, कंप्यूटर ऑपरेटर, आदेशपाल समेत संविदा पर कार्यरत कर्मियो को प्रोत्साहन राशि के तहत प्रतिमाह दो हजार रुपये दिए गए, ताकि उनका मनोबल न टूटे।  मुंबई एवं जयपुर महापौर भी उपस्थित थे।