द फॉलोअप टीम, रांची:
आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है. हर कोई अपनी बेटी का गुणगान कर रहा है। लेकिन रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पर जो नजारा दिखा वह सबको हैरान करने वाला था। स्टेशन के गेट के पास एक बच्ची खड़ी थी जब आरपीएफ और नन्हे फ़रिश्ते टीम के सदस्यों की नजर पड़ी तो बच्ची से पूछताछ किया तो उसने जो बताया वह चौकाने वाला था।
क्या बताया बच्ची ने
हटिया रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी बच्ची ने बताया कि वह गुमला जिला के डुमरी गांव की रहने वाली है. वह स्टेशन दिल्ली जाने के लिए आई है. जब उससे पूछा गया कि दिल्ली क्यों जा रही हो तो उसने कहा कि वह दाई का काम करने के लिए दिल्ली जा रही है। उसके बाद आरपीएफ के जवानों ने बच्ची को अपने साथ ले लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है!
हर साल हज़ारों बच्चियां दाई का काम करने जाती है दिल्ली
एक अनुमान के अनुसार हर साल हज़ारों बच्चियों दिल्ली दायी का काम करने जाती है. महानगरों में झारखण्ड को दायी सप्लाय करने वाले राज्य के रूप भी कुछ लोग जानते हैं. इन बच्चिओं को दिल्ली ले जाने में बड़ा रैकेट भी काम करता है। कई बार तो दलाल किस्म के लोग पकडे जाते हैं लेकिन झारखण्ड की बेटियों का दायी के नाम पर बिकने का सिलसिला नहीं रुकता।