द फॉलोअप टीम, जामताड़ा :
जिले के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद ज्योति मिंज सदर थाने का निरीक्षण करने पहुंचे। बता दें कि निरीक्षण के बाद समीक्षा बैठक भी की। बैठक के दौरान थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि लंबित केसों को शीघ्र निष्पादित करें।
जल्द से जल्द लंबित केस को पूरा करने का लक्ष्य
जानकारी के अनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बैठक के दौरान लंबित एक-एक केस की समीक्षा की। इसके साथ ही केस को अनुसंधान कर रहे पुलिस अनुसंधान पदाधिकारी से अपडेट्स लिए। मामले के सिलसिले में एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने बताया कि पुराने और लंबित केसों को निर्धारित समय सीमा में निष्पादन करने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लेकर थाना स्तर पर समीक्षा कर रहे हैं।