logo

धनबाद के चर्चित नन्हे हत्याकांड में शूटर समेत सात गिरफ़्तार

15575news.jpg

द फॉलोअप टीम,  धनबाद:

अपराध करने के बाद उसे बाजाप्ता वीडियो जारी कर स्वीकार करना। ऐसा धनबाद में हुआ पिछले दिनों। दरअसल कुख्यात डॉन फहीम के सहयोगी नन्हे अंसारी को पिछले सप्ताह मार दिया गया था। घटना के बाद प्रिंस खान नामक दूसरे अपराधी ने वीडियो जारी इसकी जिम्मेवारी ली और भी हत्या करने की धमकी भी दी थी। यह सीधे-सीधे पुलिस को चुनौती थी।  एस एस पी  संजीव कुमार ने इस टास्क को चेलेंज के रूप में लिया। पुलिस ने इस मामले में इस घटना के शूटर समेत 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।जिसमें मो रशीद हसन, डिक्की अंसारी, आजाद आलम उर्फ़ आजाद खान, अरशद खान, मो शाहबाज आलम, मो सद्दाम कुरैशी, मो अनवर उर्फ़ रहमत शामिल हैं।


धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि 24 नवम्बर को नन्हे खान की गोलीमार कर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत धनबाद बैंक मोड़ में मामला में दर्ज किया गया था। 25 नवम्बर को छापामारी कर आरोपी प्रिंस खान की माँ समेत तीन को गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले में पुलिस ने आज सुबह 4 बजे प्रिंस खान के फार्म हाउस से उक्त अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, 6 गोली, आठ मोबाईल, 8 बम, एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।