logo

विराट कोहली को टेस्ट और वनडे की कप्तानी भी छोड़ देनी चाहिएः शाहिद अफरीदी 

14900news.jpg

द फॉलोअप टीम, दिल्लीः
विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी है। अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज (India vs New Zealand T20I Series) के लिए भारतीय टीम का कप्तान (Rohit Sharma Captain) बनाया गया है। इस फैसले का पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने स्वागत किया है। उन्होने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तारीफ की है और कहा कि उन्हें इस फैसले का अंदाजा पहले से था। 

रोहित को होना चाहिए कप्तान

शाहिद अफरीदी को लगता है कि रोहित की मानसिकता उन्हें एक शानदार खिलाड़ी बनाता है । उन्होने कहा कि रोहित जहां जरूरत होती है वहां शांत रहते हैं और जब आक्रामकता दिखानी होती है वहां वह आक्रामक भी होते हैं। एक टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होने कहा कि 'जहां तक रोहित शर्मा की बात है, यह तो होना ही था। मैं डेक्कन चार्जर्स (Deccan Charges) में एक साल उनके साथ खेला हूं। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं जिनका शॉट सिलेक्शन कमाल का है। वह जब जरूरत होती है तब शांत रहते हैं जब जरूरत होती है तब आक्रामक होते हैं। आपको उनके दोनों रूप देखने को मिलते हैं। कप्तानी में यह बदलाव होना ही था। उन्हें बेशक मौका दिया जाना चाहिए था।' 

वनडे की कप्तानी भी छोड़ देनी चाहिए 
अफरीदी का मानना है कि विराट कोहली को टेस्ट और वनडे की कप्तानी भी छोड़ देनी चाहिए और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए। अफरीदी ने कहा, 'मुझे लगता है कि विराट कोहली को फैसला लेना चाहिए कि वह सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते रहें। इससे उन पर अपेक्षाकृत कम दबाव होगा। उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है। वह अपने क्रिकेट और बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठा पाएंगे क्योंकि टीम की कप्तानी करना आसान नहीं है। खास तौर पर भारत और पाकिस्तान में तो यह बहुत मुश्किल है। जब तक आप अच्छी कप्तानी करते हैं तब तक ही सब ठीक रहता है।'