logo

बिल्ली को बचाने में जुटी पूरी सोसायटी, एनडीआरएफ और पुलिस ने भी किया प्रयास, जानिए! क्या बच पाई बिल्ली की जान

10936news.jpg
द फॉलोअप टीम, गाजियाबाद:


गाजियाबाद में एक बिल्ली को बचाने के लिए पूरी सोसाइटी, एनडीआरएफ और पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। दरअसल बिल्ली सोसाइटी के जनरेटर के छेद में फंस गई थी। उसकी गर्दन बाहर निकल ही नहीं रही थी। लोगों ने पानी पिला कर भी बिल्ली की जान बचाने की कोशिश की। मामला सिद्धार्थ नगर इलाके का है।  सोसाइटी के जनरेटर से लोगों को आवाज़ सुनाई पड़ी। 



जनरेटर में बुरी तरह फंस गई थी बिल्ली
जब आवाज ध्यान से सुनी गई तो देखा अंदर बिल्ली फंसी हुई है। बिल्ली का मुंह जनरेटर के छेद में से बाहर निकला था और शरीर अंदर। लोगों ने काफी कोशिश की बिल्ली को निकालने की। आखिरकार एनडीआरएफ और पुलिस को सूचना दी गई। सबने पूरी कोशिश की लेकिन बिल्ली नहीं निकल पाई। जिसके बाद मैकेनिक को बुलाया गया। तब तक लोगों ने बिल्ली को पानी पिलाया और खाने-पीने का भी इंतजाम किया जाता रहा। आखिरकार कैसे बची बिल्ली की जान। 


जनरेटर काटकर बिल्ली को बाहर निकाला
जब मैकेनिक को बुलाया गया तो उसने दिमाग लगाकर कहा कि जेनरेटर का कुछ हिस्सा काटना पड़ेगा। जनरेटर का हिस्सा काटा तब जाकर बिल्ली बाहर आ पाई। बिल्ली काफी डरी हुई थी। बिल्ली को निकालने के बाद भी कुछ खाने को दिया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। बाद में फिर जनरेटर को रिपेयर किया गया। इस घटना का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। सोसायटी के लोगों की जमकर तारीफ हो रही हैं। लोग तरह तरह की  टिप्पणी कर रहे है। बेजुबान जानवर बोल तो नहीं पाते हैं लेकिन वे भी इंसान का शुक्रिया अदा करते हैं। इस तरह की बातें भी सोशल मीडिया पर लिखी जा रही हैं। सोसाइटी के लोग एक मिसाल बन गए हैं। आमतौर पर सोसाइटी में इस तरह से मदद करने की तस्वीर कम ही सामने आती है।