logo

UP Election 2022 : मैं अब किसी बीजेपी विधायक को समाजवादी पार्टी में नहीं लूंगा: अखिलेश यादव

1eb0ff0f-bab2-4833-8f8d-6b51911aa44b.jpg

द फॉलोअप टीम, लखनऊ: 

यूपी में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसी के साथ यूपी की सियासत में बवाल मचा हुआ है। सियासी बयानबाजियों का दौर जारी है। आरोप-प्रत्यारोप लगने शुरू हो गये हैं। रूठने और मनाने का सिलसिला जारी है। शनिवार को अहले सुबह भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने अखिलेश यादव पर दलितों को अपमानित करने का आरोप लगाया था। 

भीम आर्मी के आरोप पर अखिलेश की प्रतिक्रिया
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद द्वारा लगाए गए आरोप पर अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने भीम आर्मी को 2 सीटें दी थीं। इसी बीच भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को कुछ फोन आया और उन्होंने गठबंधन का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि जनाधार के आधार पर ही मैंने सीटों का आवंटन किया था। मुझे नहीं पता कि किस आधार पर आरोप लगे। 

बीजेपी विधायकों ने सपा ज्वॉइन कर ली थी
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और मंत्रियों के बीजेपी में शामिल होने पर भी अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी। अखिलेश यादव ने कहा कि मैं बीजेपी को बता दूं कि मैं अब किसी भी बीजेपी विधायक या मंत्री को अपनी पार्टी में नहीं लूंगा। वे चाहें तो अपने नेताओं को टिकट देने से इंकार कर सकते हैं। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले योगी कैबिनेट में मंत्री रहे धर्म कुमार सैनी और स्वामी प्रसाद मौर्य ने 8 बीजेपी विधायकों सहित सपा ज्वॉइन की।