logo

शीतकालीन सत्र : माननीय सदस्य जेपीएससी पर मुख्यमंत्री ने अपना पक्ष रख दिया है, अब आपका हंगामा ठीक नहीं है...

16292news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः 

जेपीएससी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन के अंदर सरकार का पक्ष रख दिया है. इसके बावजूद आपका हंगामा ठीक नहीं है. माननीय सदस्य आप अपनी सीट पर बैठें. शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की पहली पाली में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के विधायकों द्वारा हंगामा पर यह बातें विधानसभा स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो ने कही. उन्होंने कहा कि आप चाहते थे कि सीएम सदन के अंदर जेपीएससी पर अपना पक्ष रखें, उन्होंने  अपना पक्ष रखा भी. यह जरूरी नहीं है कि आपकी मर्जी के अनुसार सत्ता पक्ष अपना जवाब दे. 

सीएम के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं भाजपा के विधायक

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के विधायक वेल में जाकर हंगामा करने लगे. जेपीएससी हाय-हाय और हेमंत सरकार होश में आओ का नारा लगा रहे थे. मुख्यमंत्री ने बीते सोमवार को सदन में कहा था कि जेपीएससी में आदिवासी, पिछड़े और दलित बच्चे आये हैं, ऐसे मनुवादी लोग हंगामा कर रहे हैं. 

जेपीएससी रद्द करने की कर रहे हैं मांग

भाजपा के विधायक शीतकालीन सत्र के पहले दिन से ही जेपीएससी रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ इसकी जांच सीबीआई से कराने और जेपीएससी के चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं.