logo

झारखण्ड में कोरोना का हॉटस्पॉट बना हिंदपीढ़ी

67news.jpg
द फॉलोअप टीम : बुधवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. कोरोना से संक्रमित यह मरीज रांची के हिंदपीढ़ी का है. इस नए मरीज की पुष्टि के बाद अब राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 28 हो गयी है. यह मरीज किसके-किसके संपर्क में रहा, इसकी जांच की जा रही है. हिंदपीढ़ी में लगातार संक्रमित मरीज मिलने से राजधानी रांची हॉटस्पॉट बन गया है. झारखण्ड में कोरोना के कुल 28 संक्रमित मरीजों में से आधे यानी की 14 रांची के हिंदपीढ़ी से ही है. प्रदेश में पहला कोरोना पॉजिटिव मामला भी हिंदपीढ़ी से ही था. पहला केस 31 मार्च को सामने आया था. जिसमे 22 साल की मयलेशियाई महिला में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. महिला तबलीगी जमात में शामिल होकर आयी थी और हिंदपीढ़ी में रह रही थी. 

हिंदपीढ़ी से कब-कब मिला संक्रमित मरीज

1. पहला मामला 31 मार्च को सामने आया था. जिसमे 22 साल की मयलेशियाई महिला में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. 

2. दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि छह अप्रैल को हुई थी. एक 54 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

3. आठ अप्रैल को एक ही साथ हिंदपीढ़ी के पांच लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे.

4. 11 अप्रैल को हिंदपीढ़ी से एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी.

5. 13 अप्रैल को हिंदपीढ़ी से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. 

6. 14 अप्रैल दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. जो हिंदपीढ़ी का ही था.  

7. 15 अप्रैल को भी हिंदपीढ़ी से एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है.  

बाकि के 14 कोरोना मरीज इन जगहों से मिले 

बाकि के जो चौदह कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. उनमे से 2 हजारीबाग से, 9 बोकारो से, 1 कोडरमा से, 1 गिरिडीह से और 1 सिमडेगा के मरीज में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. 

हिंदपीढ़ी के 14 संक्रमित मरीजों में से एक की हो चुकी है मौत  

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हो गयी है. इनमें दो लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना से पहली मौत बोकारो में ही हुई है, जबकि दूसरी मौत रांची में हुई है. मृतक हिंदपीढ़ी से बरामद राज्य की दूसरी कोरोना संक्रमित महिला का पति था.

प्रशासन ने घरों में रहने की अपील की 

रांची प्रशासन हिंदपीढ़ी में पैदल मार्च कर लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का आग्रह भी कर रही है. हिंदपीढ़ी के सभी क्षेत्रों में घूमकर लोगों से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है.