logo

कोलकाता के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेंगे धोनी के सूरमा, बीते 2 मैचों में हासिल कर चुके हैं जीत

13219news.jpg

द फॉलोअप टीम, डेस्क: 

इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को कोलकाता नाईट राइडर्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। धोनी की कप्तानी वाली सीएसके इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली केकेआर से शेख जायेद स्टेडियम अबूधाबी में भिड़ेगी। सीएसके ने ने आईपीएल के 14वें सीजन के दूसरे चरण में अभी तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। सीएसके ने पहले 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और फिर 24 सितंबर को आरसीबी को हराया। सीएसके प्वॉइंट टेबल में नंबर 2 पोजिशन पर है। 

पिछला 2 मुकाबला जीत चुकी है सीएसके
कोलकाता नाइट राइडर्स भी पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है। कोलकाता ने पिछले मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को हराया था। सीएसके ये मुकाबला भी जीतकर प्वॉइंट टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी वहीं कोलकाता भी जीत दर्ज करना चाहेगी। सीएसके इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। सीएसके 9 में से सात मुकाबले जीती है और 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है वहीं कोलकाता ने 9 में से चार मुकाबले जीते हैं और बेहतर रन रेट के आधार पर चौथे स्थान पर काबिज है। कोलकाता ये मुकाबला जीतकर आरसीबी के मुकाबले अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। 

चेन्नई ने कोलकाता को 15 बार हराया है
आईपीएल के इतिहास में कोलकाता और चेन्नई 23 बार आमने-सामने  हुई है। चेन्नई सुपर किंग्स इनमें से 15 मुकाबले जीती है वहीं 8 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। गौरतलब है कि वीकेंड की वजह से डबल हेडर मुकाबला खेला जा रहा है। यूएई में गर्मी पड़ती है और आदर्ता की वजह से काफी परेशानी होती है। गौरतलब है कि इस बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने औसत 165 रन बनाए हैं। कोलकाता नाईट राइडर्स के मुकाबले सीएसके का पलड़ा भारी है हालांकि वरुण चक्रवर्ती खतरा साबित हो सकते हैं। 

बीते प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी सीएसके
टीमों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स में शायद ही कोई बदलाव हो क्योंकि सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऑलराउंडर सैम करन को अभी बेंच पर ही बैठना होगा क्योंकि अनुभवी ड्वेन ब्रावो ने बीते 2 मैचों में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। ड्वेन ब्रावो ने मुंबई के खिलाफ उपयोगी 23 रन बनाने के अलावा 2 विकेट हासिल किए थे वहीं आरसीबी के खिलाफ भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। कोलकाता के खिलाफ बीते 2 मैचों में सीएसके के सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ ने क्रमश 72 और 64 रनों की पारी खेली है। उनका स्ट्राइक रेट 164 से ज्यादा है। वो एक्स फैक्टर साबित होंगे। ध्यान देने वाली बात है कि रितुराज गायकवाड़ स्पिन गेंदबाजी को अच्छा खेलते हैं, वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ उनसे धोनी को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

वरुण चक्रवर्ती से पार पाना चाहेगी सीएसके
जहां तक बात कोलकाता नाइट राइडर्स की है, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। सुनील नरेन की जिम्मेदारी सीएसके के मध्यक्रम को ध्वस्त करने की होगी। वरुण चक्रवर्ती कप्तान धोनी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। सुनील नरेन ने भी धोनी और अंबाती रायडू के लिए कई बार मुश्किलें खड़ी की हैं। इयोन मॉर्गन चाहेंगे कि वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन अपना प्रदर्शन बरकरार रखें। बल्लेबाजी में कोलकाता के पास कप्तान इयोन मॉर्गन, युवा शुममान गिल, विस्फोटक आंद्र रसेल और अनुभवी दिनेश कार्तिक हैं। सुनील नरेन भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। वो ओपनिंग भी कर चुके हैं।