होशियार! झारखंड से चोरी ट्रक का कहीं और तैयार हो जाता है कागजात, अंतरराज्यीय चोर गिरोह ने खोला राज़
BY Thefollowup Jul 10, 2021
द फॉलोअप टीम, धनबाद:
धनबाद के जोड़ापोखर पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है जो झारखंड से ट्रक चोरी करता था और उसके कागज़ात किसी दूसरे राज्य से बनवा लेता था। इसमें कई लोग सक्रिय थे। फ़िल्हाल दो पकड़ में आये हैं। पुलिस ने अशफाक आलम उर्फ ललन भाई और मोहम्मद मकबूल हसन को गिरफ्तार किया है। जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि 6 जुलाई 2021 को गश्ती दल ने डिगवाडीह सर्कस मैदान के पास एक 14 चक्का ट्रक को संदेह के आधार पर पकड़ा। इसके बाद ट्रक पर सवार मकबूल हसन से पूछताछ और कागजातों की जांच पड़ताल की गई। जांच में ट्रक का इंजन नंबर और चेचिस नंबर का मिलान टाटा मोटर्स शोरूम गोविंदपुर में किया गया। जहां यह पता चला कि ट्रक का चेचिस नंबर और इंजन नंबर फर्जी है। इसके बाद पुलिस ने मकबूल हसन से कड़ी पूछताछ की, मकबूल ने पुलिस को बताया कि झरिया के रहने वाले अशफाक आलम उर्फ ललन से उसने ट्रक खरीदा था।
अरुणाचल प्रदेश में तैयार होता था कागजात
अशफाक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद पुलिस को पता चला कि यह ट्रक चोरी का है। इसे वह अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर चोरी किया था। इसका फर्जी कागजात अरुणाचल प्रदेश से तैयार किया जाता है। फिर फर्जी NOC के आधार पर झारखंड और अन्य राज्यों में मोटी रकम लेकर चोरी की ट्रक बेच दी जाती है। पुलिस ने बताया कि इनलोगो के पास से 12 चक्का का एक और ट्रक, बरामद किया गया। बरामद किए गए ट्रक का भी इंजन और चेचिस नंबर फर्जी पाया गया। मकबूल अहमद उड़ीसा का रहने वाला है और अशफाक झरिया का है।
फरार अभियुक्तों की तालश में जुटी पुलिस
पुलिस इस मामले में कई अभियुक्त की तालाश कर रही है जो इस वक्त फरार हैं। इनका नाम नौशाद खान, अशोक ताती, उसका पुत्र राजा ताती, राहुल कुमार और महादेव है। सभी अपराधियों की तलाश में जोड़ापोखर पुलिस छापेमारी कर रही है।
Trending Now