logo

JPSC असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू की तारीख बदली, जानिए नया शेड्यूल

JPSC.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः

जेपीएससी द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू की तारीख बदल गयी है। बैकलॉग के तहत विभिन्न विश्वविद्यालयों में इतिहास के असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए कागजात की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।  11 जनवरी यानि आज से इंटरव्यू शुरू हुआ। आवश्यक संख्या में विशेषज्ञ नहीं मिले इस वजह से 14 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 12 जनवरी को लिया जाएगा। 


83 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है
बता दें कि 27 रिक्त पदों  के लिए इंटरव्यू में 83 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इंटरव्यू का आयोजन 11 और 12 जनवरी को होगा। इतिहास विषय में कुल 27 पदों में विनोबा भावे विवि में कुल 12 पद (एससी 03, एसटी 06, बीसी वन 03), सिदो-कान्हू मुर्मू विवि में कुल चार पद (एसटी 04), नीलांबर-पीतांबर विवि में कुल छह पद (एससी 01, एसटी 04, बीसी वन 01) तथा कोल्हान विवि में कुल पांच (एससी 01, एसटी 01, बीसी वन 02, बीसी टू 01) शामिल हैं। हिंदी विषय में कुल 27 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए 20-21 जनवरी से इंटरव्यू होगा। 

15 जनवरी को जारी होगी सूची
आयोग की ओर से इंटरव्यू के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची 15 जनवरी को जारी की जायेगी। रांची विवि में कुल सात पदों (एससी-03, एसटी-03 और बीसी वन(-01 पद), विनोबा भावे विवि में कुल 12 पद (एससी-01, एसटी-08 और बीसी वन 03 पद) व सिदो-कान्हू मुर्मू विवि में कुल पद आठ (एससी-02, एसटी-04, बीसी वन-02 पद) पर नियुक्ति होनी है।