logo

ब्रेकिंग: पहाड़ी मंदिर के पास पेड़ों में लगी आग

6077news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
पहाड़ी मंदिर परिसर में आग लगने की सूचना मिल रही है। रांची में सबसे अधिक संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंचते हैं। आग कैसे लगी, कारण का पता फिलहाल नहीं चला है। आशंका है कि कूड़ा में पहले आग लगी हो फिर पेड़ों तक फैल गई हो। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मंदिर के ऊपरी के हिस्से में रात्रि 8 बजे के करीब अचानक धुआं का गुबार उठने लगा। आसपास के लोगों को लगा कि आग काफी तेज लगी है, इसलिए कई लोग मंदिर तक पहुंच गए। किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।



साफ-सफाई पर होता है एक लाख खर्च
राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने बताया कि ₹100000 प्रत्येक महीना साफ-सफाई पर खर्च किया जाता है। उसमें सिर्फ सीढ़ी की सफाई होती है। 5 महिलाओं की टीम है। लेकिन पूरे पहाड़ के चारों तरफ सूखे घास और पत्तों की भरमार लगी रहती है।