द फॉलोअप टीम, चाईबासा:
कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के रत्नासाई बुरुगोड़ा में हाथियों का उत्पात देखने को मिला। तीन लोग दो बैलों को जंगल में ढूंढने गए थे। तभी इन सब पर जंगली हाथियों ने हमला किया। दो लोगों को तो हाथियों ने कुचलकर कर मार डाला और एक व्यक्ति ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
सोमवार की है पूरी घटना
यह घटना सोमवार की ही है। गांव वाले और परिजन मंगलवार को मृत युवकों का शव लेकर गांव पहुंचे। इसकी वजह हाथी का दहशत था। बुधवार को शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया। मृतकों की पहचान 37 वर्षीय अमुश बागे और 42 वर्षीय खगेश्वर बिरूआ के रूप में की गयी है। गांव में दहशत है।
बैलों को ढूंढने गए थे जंगल
ग्रामीणों ने बताया कि गांव से 4 बैल गायब थे। जब उनको ढूंढने गए तो 2 बैल मिल गए थे और बाकी दो की खोज में तीनों युवक जंगल गए थे। तभी जंगली हाथी ने दो को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं अर्जुन गोप ने किसी तरह अपनी जान बचाई।