logo

पत्नी के मायके जाने के गम में युवक ने लगाई फांसी, पहले भी कर चुका था आत्महत्या का प्रयास

8451news.jpg
द फॉलोअप टीम, पलामू:
छत्तरपुर थाना क्षेत्र के सुशीगंज गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ।मृतक की पहचान राजू भुइयां के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राजू काफी दिनों से तनाव में था। उसकी पत्नी मायके चली गयी थी इस वजह से वह काफी परेशान रहता था और इसी विरह में उसने यह कदम उठा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दो साल पहले राजू की शादी हुई थी। राजू का शव संदेहास्पद स्थिति में घर में फांसी पर झूलता हुआ मिला।

पहले भी कर चुका था आत्महत्या का प्रयास
मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार रात वह खाना खाकर सोने गया था। शुक्रवार सुबह उसका शव घर पर रस्सी से झूलता हुआ मिला। छतरपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय का कहना है कि राजू ने  कुछ दिन पहले भी जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। लेकिन तब ग्रामीणों की मदद से उसकी जान बची गयी थी। राजू का घर की माली हालत ठीक नहीं है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।

Trending Now