डेस्क:
टीम इंडिया के तेज गेंदबाद भुवनेश्वर कुमार ने टी20 फॉर्मेट में पॉवरप्ले में सर्वाधिक विकेट चटकाये हैं। भुवनेश्वर कुमार ने पॉवरप्ले में सर्वाधिक 34 विकेट हासिल कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के सेमुअल बद्री और न्यूजीलैंड के टिम साउदी के नाम था।
दोनों ने पॉवरप्ले में 33 विकेट चटकाये हैं। पॉवरप्ले में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार ने आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बनाया।
इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने मैच के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालब्रिन को आउट किया। पिछले कुछ सालों से इस फॉर्मेट में भुवी का रिकॉर्ड शानदार है।
Bhuvneshwar Kumar records most wickets in powerplay in T20I history
— ANI Digital (@ani_digital) June 27, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/KS9wmNnyd2
#IrevsInd #BhuvneshwarKumar pic.twitter.com/EX4ewFU0E7
20 की जगह केवल 12 ओवरों का खेल हुआ
मैच की बात करें को वर्षा बाधित इस मैच में 20 की जगह 12 ओवरों का खेल हुआ। पावरप्ले 6 की बजाय 4 ओवरों का हुआ। इसमें एक टीम के 3 गेंदबाज केवल 2 ओवर फेंक सकते थे वहीं 2 बॉलर्स केवल 3 ओवर्स फेंक सकते थे। भुवनेश्वर कुमार ने अपने 3 ओवर के स्पेल में महज 16 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। आयरलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाये। टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या और आवेश खान ने 1-1 विकेट हासिल किया। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी की।
टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत हासिल की
भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दीपक हुड्डा ने 29 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने 12 गेंदों में 24 रन बनाये। टीम इंडिया ने 108 रनों का लक्ष्य 10वें ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 2 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। अगला मुकाबला 28 जून को खेला जायेगा।
हार्दिक पांड्या का बतौर कप्तान पहला मैच
गौरतलब है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर प्लेयर्स की गैरमौजूदगी में युवा टीम इंडिया नए कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में आयरलैंड के खिलाफ उतरी है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया ऋषभ पंत की अगुवाई में उतरी थी। वो सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटा था।