logo

खेलकूद : भगवान बिरसा मुंडा मैदान लोको कॉलोनी पोचरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

cricket_amba.jpg

बरकाकाना:

बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर क्रिकेट महासंग्राम 2022 का रविवार को भगवान बिरसा मुंडा मैदान लोको कॉलोनी पोचरा में शुभारंभ किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, विशिष्ट अतिथि बरकाकाना ओपी एसआइ सफिउल्लाह अंसारी, जीआरपी थाना प्रभारी राम कुमार राम, पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, पूर्व विधायक प्रतिनिधि मो हसीब, एएसआइ समशेर बहादूर राय, जेपी सिंह आदि शामिल थे। उद्घाटन मैच में सीबीआर रामगढ़ का मुकाबला बरकाकाना फिल्टर हाउस एलेवन के बीच हुआ। अतिथियों ने डॉ भीमराव अंबेडकर और भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया। 

 

अनुशासन और टीम भावना है सफलता का मूल मंत्र-विधायक अंबा प्रसाद

विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि अनुशासन, कड़ी मेहनत और टीम भावना ही सफलता का मूल मंत्र है। राज्य सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है। खिलाड़ियों से इसका फायदा उठाने का आह्वान किया, साथ ही मैदान के सौंदरीकरण करवाने की बात कही। 

टॉस जीतकर बरकाकाना ने फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए रामगढ़ की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट पर 101 रन बनाए। लक्ष्य का पिछा करने उतरी बरकाकाना की टीम 2 विकेट पर 86 रन बना सकी। इस तरह 16 रनों से रामगढ़ टीम ने जीत दर्ज की। अंपायर कि भूमिका संजीत कुमार प्रसाद और सागर करमाली ने निभाई। जबकि स्कॉलर के रूप में राजू राम, कमेंट्री पप्पू पल्स और बाबू सिंह ने किया। मौके पर अध्यक्ष विक्की करमाली, सचिव सुजीत कुमार प्रसाद, संरक्षक अनिल नायक, प्रभु मुंडा, छोटेलाल करमाली, राजन गोप, रवि सिन्हा, राजाराम, मिंटू कुमार, अजित सिन्हा, लखन पासवान, संजय राम सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।